छपरा, नवम्बर 14 -- विद्युत उपकरण सहित लाखों रुपये मूल्य के सामान जले मशरक। एक संवाददाता मशरक प्रखंड मुख्यालय अवस्थित प्लस टू उच्च विद्यालय में शुक्रवार को बिजली के शॉर्ट सर्किट से प्रयोगशाला कक्ष सोलर सिस्टम में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई । महज कुछ ही देर पहले स्कूल परिसर में ठहराव को लेकर पहुंची आईटीबीबी के जवानों ने त्वरित रेस्क्यू कर आग पर काबू पाया। इधर पावर ग्रिड को सूचित कर विद्युत प्रवाह बंद कराया गया जिससे पूरा भवन जलने से बच गया। प्रातः 9:30 बजे चेतना सत्र के समय ही स्कूल में आवासन को अर्धसैनिक बल की टीम पहुंची जिस वजह से कक्षा स्थगित कर छात्र छात्राओं की छुट्टी कर दी गई । 10 :30 बजे स्कूल के दोमंजिले भवन पर अवस्थित सोलर सिस्टम प्रयोगशाला कक्ष में आग लगी जिससे पूरा स्कूल परिसर काले धुआं से भर गया । इसे देख स्कूल के शिक्षक स...