छपरा, जनवरी 29 -- मशरक। एक संवाददाता मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर मे बुधवार को दोपहर मॉडल प्रतिरक्षण कार्नर का उद्घाटन जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ चन्देश्वर सिंह ने फीता काटकर किया। मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, डॉ एस के विद्यार्थी, डॉ चंद्रशेखर सिंह, मैनेजर अमीत कुमार, फर्मासिस्ट अरविंद कुमार,रितेश कुमार सहित अन्य थे। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने उद्घाटन के बाद टीकाकरण के लिए आए नन्हे बच्चो को पोलियो की खुराक पिलाकर उपस्थित लोगो से अस्पताल के सेवा कार्य फीडबैक लिया। इस दौरान उन्होने कहा कि प्रतिरक्षण केंद्र खुलने से मशरक सीएचसी मे रविवार को छोड़कर प्रत्येक दिन टीकाकरण का लाभ क्षेत्र के लोगो को मिलेगा। उन्होने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर 0 से 1 वर्ष तक के बच्चो को संपूर्ण टीकाकरण करने के लक्ष्य को लगभग पूरा कर ...