छपरा, जुलाई 29 -- मशरक , एक संवाददाता। मशरक जंक्शन के सामने स्टेशन रोड पर सोमवार के रात्रि तेज हवा व बारिश के बीच वर्षो पुराना पेड़ सड़क पर गिर गया। इस कारण इस मार्ग मंगलवार के दोपहर बाद तक आवागमन बाधित रहा। पेड़ गिरने से बिजली का तार भी टूट गया तो बिजली के तार पर झुलते पेड़ के नीचे से साइकिल व बाइक सवार लोग जान जोखिम मे डालकर आवागमन करते रहे। सड़क से पेड़ हटाने को लेकर पहले तो रेल पुलिस प्रशासन का दावपेंच चलता रहा। बिजली विभाग पर विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए लोगों का दबाव बढ़ा तब वहां पहुंचे विद्युत कर्मी तार की सुरक्षा को लेकर पेड़ की एक डाल काटने लगे। इसके नाड आरपीएफ के जवान हरकत मे आए। आरपीएफ इंस्पेक्टर शहनवाज हुसैन के निर्देश पर जेसीबी मंगवाकर आरपीएफ जवानो ने स्थानीय वार्ड पार्षद प्रतिनिधि दीपक कुमार ओझा के सहयोग से पेड़ को सड़क से हटवाया ...