छपरा, जून 11 -- मशरक। एक संवाददाता मशरक थाना परिसर मे बने नवनिर्मित मॉडल थाना का विधिवत उद्घाटन बुधवार को सीनियर पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने आचार्य टुन्ना बाबा के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच फीता काटकर किया। मौके पर डीएसपी अमरनाथ, इंस्पेक्टर मनीष कुमार शाहा, थानाध्यक्ष रणधीर कुमार सहित अन्य थाना पुलिस कर्मी मौजूद रहे। उद्घाटन से पूर्व नए भवन का विधिवत पूजा पाठ आचार्यों के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ। यजमान के रूप में थानाध्यक्ष रंधीर कुमार एवं उनकी धर्मपत्नी कंचन शर्मा ने विधिवत पूजा अर्चना की। थाना परिसर मे बने मॉडल थाना एवं सिपाही बैरेक 6 करोड़ 13 लाख की लागत से बनने की बात बताई गई । भवन निर्माण करने वाले संवेदक द्वारा नवनिर्मित भवन की लागत राशि का कोई शिलापट्ट नहीं लगाया जाना चर्चा का विषय रहा। आगंतुक उद्घाटन का शिलापट्ट भी खोजते रहे ...