छपरा, सितम्बर 8 -- कई दुकानों के अलावा पक्का फर्श तोड़ा गया पुलिस प्रशासन को बल का प्रयोग करना पड़ा मशरक, एक संवाददाता। मशरक में एन एच 227 ए मुख्य मार्ग पर महाराणा प्रताप चौक से लेकर थाना चौक तक सड़क किनारे अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को नगर पंचायत प्रशासन ने सोमवार को सख्ती से हटाया । मशरक सीओ सुमंत कुमार व नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी मो शहनवाज रजा के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस प्रशासन को बल का प्रयोग करना पड़ा। इस दौरान सड़क किनारे अवैध रूप से किए गए पक्का निर्माण को जेसीबी से तोड़ा गया। अतिक्रमण के खिलाफ कारवाई के दौरान किसी तरह के विरोध से निपटने के लिए भारी संख्या मे पुलिस बल की तैनाती की गयी थी। हालांकि दो रोज पहले ही प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने को लेकर दुकानदारों सहित स्थानीय लोगों को प्रचार करा अल्टीमेटम दे दिया गया ...