छपरा, जुलाई 2 -- मशरक। एक संवाददाता मशरक प्रखंड मुख्यालय में मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत आउटडोर स्टेडियम निर्माण की योजना चार वर्ष से ठंडे बस्ते में है। बिहार राज्य खेल विभाग की पहल पर सभी पंचायत में खेल मैदान निर्माण हो रहा है वहीं मशरक प्रखंड मुख्यालय की मशरक नगर पंचायत में एक भी खेल मैदान नहीं है । केंद्रीय विद्यालय के नजदीक जिस सरकारी जमीन में चार वर्ष पूर्व तत्कालीन जिलाधिकारी के मौखिक आदेश पर श्रमदान से समतल करा स्थानीय हैंडबॉल के खिलाड़ी लोहे का पोल गोलपोस्ट लगा अभ्यास करते थे उसे कृषि विभाग ने अपनी जमीन बता कब्जे में ले लिया। मुख्यमंत्री विकास योजना के अंतर्गत प्रखंड स्तरीय स्टेडियम निर्माण के लिए उप विकास आयुक्त के 12 मार्च 2021 के पत्र के आलोक में मशरक अंचल कार्यालय ने मशरक केंद्रीय विद्यालय के दक्षिण एस एच 90 मुख्य मार्ग...