छपरा, अगस्त 26 -- मशरक। एक संवाददाता मशरक बंगरा काली स्थान के नजदीक भारत स्काउट और गाइड सारण का प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर बड़े उत्साह के साथ मंगलवार को आरंभ हुआ। जिसका विधिवत उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य एवम निर्देशक ने संयुक्त रुप से किया। शिविर में प्रशिक्षक अरुण परासर,पूजा अमर,प्रणव,ऋषिका एवं आशुतोष प्रशिक्षण का कार्य कर रहे हैं।विद्यालय के शिक्षक अनिल कुमार, दिनेश कुमार, देवेन्द्र सिंह एवं अंजली कुमारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे और बच्चों को प्रोत्साहित किया।25 से 29 अगस्त तक आयोजित शिविर में स्काउट-गाइड बालक एवं बालिकाएँ स्काउटिंग के विभिन्न नियम, गांठें, प्राथमिक उपचार, राष्ट्रगान, झंडा गीत, ध्वज शिष्टाचार सहित अनुशासन, दल निर्माण एवं समाज सेवा की भावना से जुड़ी गतिविधियों का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। स्काउट शिविर व्यक्तित्व निर्म...