छपरा, नवम्बर 14 -- मशरक। एक संवाददाता मशरक मलमलिया मुख्य पथ एनएच- 227 ए राम जानकी पथ पर यदु मोर के पास बाइक की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह द्वारा इलाज किया जा रहा है। घायल राजीव कुमार पाठक का पुत्र ऋषभ राज बताया गया है। वह ऋषभ रेस्टोरेंट का मालिक बताया गया है जबकि एक अन्य घायल का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ऋषभ बाइक से अपने प्रतिष्ठान बेनछपरा चंदेश्वर मोड़ के लिए जा रहे थे कि मलमलिया की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने ठोकर मार दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...