छपरा, मार्च 17 -- महिला समेत तीन गंभीर रूप से घायल मशरक-लखनपुर मुख्य पथ पर कर्णकुदरिया गोलम्बर के निकट हादसा मशरक, एक संवाददाता। मशरक-लखनपुर मुख्य पथ एनएच- 227 ए पर कर्णकुदरिया गोलम्बर के निकट सोमवार को दो बाइक की आमने-सामने की हुई टक्कर में एक बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी जबकि दूसरे बाइक सवार पति-पत्नी सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची 112 की पुलिस द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी पर तैनात प्रभारी डॉ संजय कुमार द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। मृतक पानापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरी गांव निवासी कासिम मियां का 35 वर्षीय पुत्र अली हुसैन मियां बताया गया। वहीं गंभीर रूप घायलों में मृतक के सगे भा...