छपरा, नवम्बर 20 -- मशरक, एक संवाददाता। मशरक थाना क्षेत्र के सिउरी गांव में एक जमीन को फर्जी तरीके से दुबारा बैनामा करने के मामले में तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इस मामले में मशरक थाना क्षेत्र के सिउरी गांव निवासी जितेन्द्र सिंह द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है जिसमें छह लोगों को नामजद किया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिउरी गांव के लेखाधारी पिन्टु पाण्डेय, अहमद मियां और गौरा थाना क्षेत्र के मोथहा गांव निवासी भोला सिंह को गिरफ्तार किया। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि बलिराम पाण्डेय द्वारा उक्त जमीन को मेरे और मेरे भाई की पत्नी गीता देवी को बैनामा किया गया था। फिर वही जमीन 6 माह बाद बलिराम पाण्डेय की पुत्री द्वारा फर्जी तरीके से बैनामा किया गया। इस विषय पर सवाल किए जाने पर मारपीट करने की धमकी दी गयी । थाना...