छपरा, अगस्त 9 -- मशरक। एक संवाददाता रक्षा बंधन का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाने अपने घरों से निकले सैकड़ों लोग मशरक में एन एच 227 ए एवं एस एच 73 पर महाजाम में घंटों फंसे रहे। शनिवार को मशरक में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह फेल रही। मशरक नगर पंचायत के महावीर मंदिर चौक से लेकर महाराणा प्रताप चौक , थाना रोड , यदु मोड़ चौराहा तक सुबह से दोपहर तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही। पैदल चलने वालों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। मुख्य मार्ग एवं किनारे लगे पानी कीचड़ ने भी नए कपड़े पहन निकलने वाले युवती एवं महिलाओं सहित आमलोगों के लिए मुसीबत बनी रही। जाम में फंसे पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन, विजय तिवारी , अनिल सर्राफ ने बताया कि स्थायी बस स्टैंड नहीं होने एवं सड़क के किनारे अतिक्रमण को लेकर नगर पंचायत की चुप्पी से इस चौक पर हमेशा महाजाम की समस...