छपरा, अक्टूबर 6 -- चुनाव मशरक। एक संवाददाता बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ पुलिस प्रशासन सोमवार की शाम अलर्ट मोड में आ गया । मशरक नगर पंचायत क्षेत्र सहित प्रखंड क्षेत्रों में अर्द्धसैनिक बल ने फ्लैग मार्च किया। बड़ी संख्या में सीआरपीएफ जवान और थाना की पुलिस शामिल रही। प्रभारी श्रवण कुमार पाल, एसआई सुदर्शन सिंह, एलटीइएफ इंचार्ज उमेश कुमार सिंह, एसआइ इमरान खान के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया। यह फ्लैग मार्च मशरक थाना ने निकल कर मां सिद्धिदात्री दुर्गा, महावीर मंदिर, महाराणा प्रताप चौक होते हुए प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में गया। मार्च में अर्धसैनिक व थाना के पुलिस पदाधिकारी शामिल थे। पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के मुख्य मार्गो, बाजारों व संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया है। विस चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़...