छपरा, जून 14 -- मशरक-महम्मदपुर मुख्य पथ पर लखनपुर मंदिर के पास हादसा लोगों ने देर रात तक सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर आक्रोश जताया मशरक। एक संवाददाता मशरक-महम्मदपुर मुख्य पथ एसएच- 90 पर लखनपुर मंदिर के पास शनिवार के रात अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने सामने से आ रहे बाइक सवार शिक्षक को कुचल दिया। घटना से आक्रोशित लोगों ने देर रात तक सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर आक्रोश जताया । मृतक मशरक थाना क्षेत्र के हरपुरजान गांव निवासी पूर्व बीडीसी यशवंत कुमार सिंह के 42 वर्षीय पुत्र राजबर्द्धन नारायण सिंह शिक्षक प्राथमिक विद्यालय हरपुरजान पूरब में पदस्थापित थे । मृतक वर्ष 2005 से ही शिक्षक के रूप में कार्यरत थे। उन्हें दो पुत्र एवम एक पुत्री है । मृत शिक्षक लखनपुर से वापस घर लौट रहे थे तभी अनियंत्रित वाहन के चपेट में आ गए। घटना के बाद स्थानीय लोगो ने शीघ्र मश...