छपरा, अगस्त 20 -- मशरक। एक संवाददाता मशरक प्रखंड के प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की प्रखंड स्तरीय कार्यशाला सह समीक्षा बैठक मंगलवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बुलाई गई थी जिसमें डीबीटी , इको क्लब सहित सरकार की विभिन्न योजनाओं को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। कार्यों की समीक्षा सहित विद्यालय में पठन पाठन व अन्य गतिविधि पर चर्चा हुई । इतनी महत्वपूर्ण बैठक में प्रखंड के 17 विद्यालय के प्रधानाध्यपक व प्रधान शिक्षक उपस्थित नहीं हुए और ना ही विद्यालय के किसी शिक्षक प्रतिनिधि को ही भेजा । इन विद्यालयों की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा नहीं हुई । इससे नाराज प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेशमी प्रकाश ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए अनुपस्थित सभी 17 विद्यालय प्रधान से शो कॉज करते...