छपरा, दिसम्बर 4 -- मशरक, एक संवाददाता। मशरक में गश्ती के दौरान ने गांजा के साथ युवक को पकड़ा। पकड़ा गया युवक सूरज कुमार मशरक के बंगरा गांव का निवासी है। गश्ती दल का नेतृत्व कर रहे सअनि उमेश कुमार के नेतृत्व ने बाइक की तलाशी ली तो बाइक के वाइजर में छुपा कर तीन पैकेट में रखे लगभग 4 सौ ग्राम गांजा बरामद हुआ । क्षेत्र भ्रमण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी मशरक पंकज कुमार भी वहां पहुंचे। फिर स्थानीय लोगों की मौजूदगी में बाइक एवं उसमें रखे अवैध गांजा के साथ युवक सूरज कुमार को गिरफ्तार कर पुलिस ने मशरक थाना लाया। इस संदर्भ में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर करवाई की। मढ़ौरा में युवती का अश्लील वीडियो भेजने के आरोप में केस दर्ज पूछताछ करने गई महिला व बेटी से आरोपी ने की मारपीट मढ़ौरा, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के भुआलपुर गांव में एक युवती क...