छपरा, अगस्त 4 -- मशरक , एक संवाददाता। महज दो दिन की बारिश ने मशरक नगर पंचायत में तीन माह पूर्व नाला निर्माण व जल निकासी की पोल खोलकर रख दी है। मशरक होकर गुजरने वाली एनएच 227 ए, एसएच 90 एवम 27 सहित सभी मुख्य सड़क पर जगह जगह जलजमाव है। सबसे बुरी हालत मशरक डाकबंगला चौक से स्टेशन फीडर रोड , मशरक रेलवे स्टेशन रोड से गंडक कॉलोनी मुनी मोड़ रोड , गोला रोड सहित नगर पंचायत के ग्रामीण पथ की है । इन सभी मुख्य सड़क पर जलजमाव से पैदल चलना भी मुश्किल है। फीडर रोड पर एक से डेढ़ फीट तक पानी लगने से साइकिल व वाहन चालक भी परेशान हैं। इस पथ के सेंट्रल बैंक , कुशवाहा चौक , मशरक मॉल के पास सड़क के किनारे से भी पैदल चलने लायक नहीं है। पानी से लबालब मशरक बाजार की इन्ही सड़कों से होकर स्कूली छात्र-छात्रा स्कूल व कोचिंग जाते है जो कई बार कीचड़ भरे गंदे पानी में गिर जाते ...