छपरा, अगस्त 13 -- मशरक। एक संवाददाता चेहल्लुम व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर बुधवार की शाम मशरक थाना परिसर में शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह की अध्यक्षता मे हुई। किसी तरह की असामाजिक गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस प्रशासन को दिए जाने को कहा गया। सोशल मिडिया व भ्रामक खबरो से बचने को कहा गया। इस तरह की किसी भी गतिविधि की जानकारी पुलिस को देने की अपील की गयी ताकि ससमय न्यायोचित कार्यवाई की जाए। दोनो पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोगो के सुझाव पर प्रखंड क्षेत्र के कुछ स्थानों को चिन्हित किया गया जहां विशेष रूप से पुलिस प्रशासन नजर बनाए रखेगी। सभी चौक चौराहों सहित ग्रामीण इलाको में पुलिस बल की मौजदूगी रहेगी। बैठक में उपस्थित सभी लोगो से शांतिपूर्ण माहौल मे दोनों पर्व मनाने की अपील पुलिस प्रशासन ने की। बैठ...