छपरा, जुलाई 12 -- मशरक, एक संवाददाता। मशरक थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार आयोजित हुआ। जमीनी विवाद को लेकर कुल 38 फरियादियों की समस्याओं को सीओ सुमंत कुमार व अपर थानाध्यक्ष नीरज कुमार मिश्र द्वारा सुनवाई की गयी। 41 मामले में से 6मामले को सुलझाया गया जबकि 35मामले जांच में भेजे गये। 7नये मामले भी जनता दरबार में आये। सीओ सुमंत कुमार व अपर थानाध्यक्ष नीरज कुमार मिश्र व एसआइ लखन कुमार मांझी, अंचल कार्यालय के सीआई अनिल कुमार शर्मा व रवि कुमार ने जनता दरबार में फरियादियों की फरियाद गहनता पूर्वक सुनी। सीओ सुमंत कुमार ने कहा कि सरकार की मंशा है कि गांव मुहल्लों में छोटे छोटे जमीनी विवाद को थाना स्तर पर ही जनता दरबार के माध्यम से सुलझा दिया जाए ताकि जनता को परेशानी नहीं हो। सारण एकेडमी में समारोह छपरा, एक संवाददाता।सारण एकेडमी 2 हाई स्कूल छपरा ...