छपरा, अगस्त 26 -- मढ़ौरा एसडीएम , डीएसपी सहित अन्य पदाधिकारी हुए शामिल मशरक, एक संवाददाता। मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन में एक सितम्बर को शुरू होने वाले श्री महावीरी पूजन व अखाड़ा मेला के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर मंगलवार को शांति समिति की बैठक मढ़ौरा एसडीओ निधि राज की अध्यक्षता में हुई । मशरक एसडीपीओ अमर नाथ, थानाध्यक्ष रंधीर कुमार, अंचल अधिकारी सुमंत कुमार, स्थानीय मुखिया बच्चा लाल साह सहित आयोजन समिति के दर्जनों सदस्य उपस्थित रहे। मुखिया बच्चा लाल साह ने बताया कि दो दिवसीय श्री महावीरी पूजन एवं अखाड़ा मेले का शुभारंभ 1 सितम्बर को होगा और इसका समापन 3 सितम्बर को सुबह में किया जाएगा । इसकी सभी तैयारी चल रही है। कार्यक्रम की सफलता को लेकर एसडीएम निधि राज व एसडीपीओ अमर नाथ के द्वारा कई दिशा निर्देश दिए गए। संयोजक बच्चा लाल साह ने बताया कि 1 सितं...