छपरा, सितम्बर 1 -- मशरक, एक संवाददाता। मशरक के डुमरसन बाजार पर दो दिवसीय महावीरी अखाड़ा मेला पूजा सोमवार के दोपहर बाद पारंपरिक हथियारों के साथ झांकी संग भव्य शोभा यात्रा जूलूस के साथ शुरू हुई। शोभा यात्रा जूलूस में जय श्रीराम भक्त हनुमान व जय श्रीराम के जय घोष के साथ हजारों श्रद्धालु लोग शामिल हुए। शोभा यात्रा पर सबकी नजरें छोटे-छोटे बच्चो के विभिन्न देवी देवताओ के स्वरूप पर टिकी रही। वहीं पारंपरिक हथियारों के साथ युवाओं द्वारा जमकर करतबबाजी की गयी। शोभा यात्रा में शामिल लोग जय श्री राम का नारा झूम- झूम लगा रहे थे। शोभा यात्रा डुमरसन हनुमान मंदिर मे विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद निकाली गयी जो डुमरसन बाजार,राजापट्टी होते हुए अम्बेडकर गोलंबर चौक पहुंचा और पुनः नगर भ्रमण करते हुए अपने गंतव्य स्थान हनुमान मंदिर परिसर पहुंचा। इस दौरान विधि व्...