छपरा, जुलाई 23 -- मशरक, एक संवाददाता। मशरक के युवक का असम के नवगांव जिले में ट्रक की ठोकर से मौत हो जाने का समाचार मिलते ही घर पर कोहराम मच गया। मृतक मशरक थाना क्षेत्र के अरना दक्षिण गांव निवासी द्वारिका सिंह का 35 वर्षीय पुत्र मुन्ना सिंह बताया जाता है। अरना पंचायत के पूर्व मुखिया ब्रजकिशोर सिंह ने बताया कि मुन्ना सिंह असम में ट्रक चालक था। वहीं ट्रक चलाते हुए असम के नवगांव जिले के समगोरी थाना क्षेत्र के एक लाइन होटल पर ट्रक खड़ा कर खाना खाया। जब ट्रक के पास जाने लगा तभी तेज गति से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया। स्थानीय लोगों ने उसे गंभीर रूप से घायलावस्था में नवगांव हाॅिस्पटल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना फोन पर मशरक थाना क्षेत्र के अरना दक्षिण टोला गांव स्थित घर पर मिलते ही मृतक के घर पर कोहराम मच गया। मृतक ...