छपरा, जून 24 -- छपरा, हमारे संवाददाता। जिले के मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। उनके विरुद्ध फर्जी जन्म प्रमाण पत्र व फर्जी जख्म प्रतिवेदन जारी करने, संस्थान में उपलब्ध दवाओं के दुर्विनियोग और जांच में प्रयुक्त केमिकल की अनुपलब्धता सुनिश्चित न करने जैसे गंभीर आरोप है। उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए स्वास्थ्य विभाग पटना मुख्यालय बनाया गया है। मालूम हो कि इस संबंध में महेश्वर सिंह व अन्य ने एक परिवाद समर्पित किया था। इसकी जांच के लिए समिति बनाई गई और समिति ने अपनी रिपोर्ट मुख्यालय को सौंप दी। उसके बाद यह कार्रवाई की गई है। उधर इस कार्रवाई के बाद से इस तरह के काम करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...