छपरा, जुलाई 12 -- मशरक, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के अलग - अलग चंवर व झाड़ी में अचानक आग लगने से हजारों का नुकसान हो गया। आग लगने की सूचना पर पहुंची अग्निशमन गाड़ी ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग पर काबू पाने में आस पास के ग्रामीण का भी सहयोग रहा। मशरक थाना क्षेत्र के पकड़ी चंवर व नवादा के पास चंवर में लगी अगलगी की घटना की सूचना पर मशरक, पानापुर व तरैया थाना क्षेत्र से अग्निशमन गाड़ी पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं मशरक रामघाट में सड़क किनारे गुड़हन व झाड़ी में आग लगी थी। जबकि गोपालबाड़ी स्कूल के पास नहर की झाड़ी में लगी आग पर ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद काबू पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...