छपरा, अप्रैल 27 -- पांच सौ लीटर से अधिक महुआ फास हुआ नष्ट , कारोबारी फरार मशरक। एक संवाददाता मशरक थाना एएलटीएफ की टीम ने प्रखंड के सिकटी भीखम दलित बस्ती व मशरक बड़ी मुसहर टोली में अवैध देसी शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी में अवैध ढंग से गैलनों में छुपा कर रखा एक हजार लीटर से अधिक महुआ फास नष्ट किया गया। यह देसी शराब बनाने को रखा गया था। पुलिस एएलटीएफ टीम प्रभारी छविनाथ कुमार और मशरक थाना पुलिस ने सुदर्शन सिंह की अगुवाई में सिकटी भीखम व बड़ी मुसहर टोली में छापेमारी अभियान चलाया। प्लास्टिक के गैलनों में छिपा कर रखा गया भारी मात्रा में महुआ फास नष्ट कर सभी उपकरणों व गैलनों को नष्ट कर दिया गया। पुलिस बल को आता देख शराब धंधेबाज फरार हो गए। आसपास के लोगों में चर्चा है कि पुलिस की छापेमारी से पहले ही कारोबारी को जानकारी मिल जाती है ...