छपरा, सितम्बर 29 -- मशरक, एक संवाददाता। मशरक अपने धार्मिक ऐतिहासिक , कृषि , व्यवसाय के लिहाज से प्रसिद्ध रहा है। बरवाघाट मशरक की धरती पर प्रभु श्रीराम के चरण पड़े तो दुमदुमा मशरक में भगवान शिव की पूजा अर्चना प्राचीन काल से होती है । कृषि , व्यवसाय व राजनीतिक अखाड़े के रूप में भी मशरक हमेशा चर्चा में रहा है। मशरक में दुमदुमा शिव मंदिर के अलावा मशरक थाना के पास रामजानकी मंदिर , गढ़देवी मंदिर , मशरक तख्त गांव अवस्थित माता देवी मंदिर , डुमरसन शिव शक्ति मंदिर , बहरौली देवी स्थान सहित मशरक डाकबंगला चौक पर एन एच 227 ए के किनारे मां सिद्धिदात्री मंदिर में स्थापना काल से ही सालों भर श्रद्धालु भक्त पूजा अर्चना करते हैं । पूर्व सरपंच विनोद प्रसाद बताते हैं कि पहले इस जगह पर एक छोटे-से चबूतरा पर मां की पिंडी कई वर्ष पूर्व से थी जहां लोग श्रद्धापूर्वक...