फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 19 -- शमसाबाद, संवाददाता। रोशनाबाद, नगला नान और कलुआपुर सानी गांव के पशुपालक मवेशियों के बीमार होने से परेशान हो रहे है। इससे उनकी बेचष्ैनी बढ़ी हुयी है। पशुओं को बुखार आ रहा है और वह चारा नही खा रहे हैं। बीमार पशुओं का निजी स्तर से इलाज कराने क ो पशुपालक परेशान हैं। सतीश चंद्र, अरविंद, बाबा भीम, कन्हैयालाल, नवल आदि ने बताया कि उनके क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक मवेशी बीमार हैं। अचानक पशु बुखार के कारण बीमार हो रहे हैं। इसके चलते वह चारा भी नही खा रहे हैं। ग्रामीणों ने पशुओं के बीमार होने पर पशु डॉक्टर की टीम गांव में इलाज के लिए भेजे जाने की मांग की है। पशु अस्पताल के डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि उनकी डयूटी अचरा में है। फैजबाग में गौरव पशुओं का इलाज कर रहे हैं। किसान परेशान न हों इसको लेकर पूरा ध्यान दिया जा रहा ह...