गोड्डा, जून 1 -- महागामा। महागामा प्रखंड अंतर्गत मवेशी हाट हनवारा में लोगों ने एक पॉकेट मार को रंगे हाथों पकड़ लिया और उसके बाद उसकी जमकर पिटाई की इस मामले की जानकारी जैसे ही लोगों को मिली उनमें अफरा-तफरी मच गई।बता दें, यह पूरा मामला जिले के हनवारा थाना इलाके स्थित मवेशी हाट का है। जहां पॉकेट मार से पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आरोपी व्यक्ति मवेशी हाट में खरीदारी कर रहे लोगों की भीड़ का फायदा उठाकर एक शख्स की जेब में हाथ डालने की कोशिश कर रहा था तभी कुछ लोगों की नजर उसपर गई और लोगों ने उसे दबोच लिया।इस बीच लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और लोगों ने उसपर जमकर लात घूंसों से पिटाई शुरू कर दी।वहीं पास में खड़े कुछ लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर और सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया जो अब...