भागलपुर, जून 4 -- बकरीद पर्व से पूर्व एकमात्र मवेशी हाट मिर्जा गांव में मंगलवार को बकरे की खरीदारी के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। यहां प्रत्येक मंगलवार को मवेशी का हाट लगता है। जहां काफी दूर-दूर से लोग खस्सी, बकरी, आदि की खरीदारी करने और बिक्री करने भी बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। हाट में भीड़ के कारण मुख्य सड़क किनारे भी वाहनों की कतार लग गई। लोगों ने बताया कि एक बकरा 80 किलो का 37 हजार में बिका और एक बकरा 40 किलो का 20 से 22 हजार में बिका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...