पाकुड़, फरवरी 7 -- हिरणपुर। एसंमवेशी हाट परिसर में शुक्रवार को पशु बांझपन निवारण सह जागरूकता शिविर का आयोजन होगा। उक्त आशय की जानकारी प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ. कलीमुद्दीन अंसारी ने दी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजित शिविर में रांची पशु चिकित्सा महाविद्यालय के पशु बांझपन रोग विशेषज्ञ की टीम एवं डीन विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे। इस दौरान पशु बांझपन संबंधी रोगों की निःशुल्क जांच की जाएगी। कहा कि इसको लेकर व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक पशुपालकों को अपने पशुओं की आसानी से जांच हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...