पाकुड़, जनवरी 13 -- हिरणपुर, एक संवाददाता। सांसद विजय हांसदा एवं विधायक हेमलाल मुर्मू के सौजन्य से सोमवार को मवेशी हाट परिसर में झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजीजुल इस्लाम के नेतृत्व में सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच कम्बल का वितरण किया गया। ठंड के बीच आयोजित इस कार्यक्रम से गरीब एवं असहाय लोगों को बड़ी राहत मिली। जानकारी के अनुसार हिरणपुर प्रखंड के 14 पंचायतों के अलावा लिट्टीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत जबरदाहा, कमलघाटी, बांडू एवं तालझारी पंचायत के कुल 500 लाभुकों को अच्छी गुणवत्ता के कम्बल वितरित किए गए। कम्बल पाकर लाभुकों के चेहरे पर खुशी और संतोष साफ झलकता दिखा। इस अवसर पर झामुमो जिलाध्यक्ष अजीजुल इस्लाम ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा की सोच हमेशा से गरीब, जरूरतमंद और वंचित वर्ग के साथ खड़े रहने की रही है। सांसद एवं विधायक के सहयोग से ठंड के...