बांदा, जून 4 -- अतर्रा, संवाददाता। वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने रिश्तेदारी में जा रहे बाइक सवार तीन युवक चार पहिया वाहन से बचने के प्रयास में बुधवार देर शाम आवारा मवेशी टकरा गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने तीनों को सीएचसी अतर्रा में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने देखते ही एक को मृत घोषित कर दिया। दो गंभीर घायल जिला अस्पताल रेफर किए गए हैं। ग्राम जारी निवासी 22 वर्षीय छोटे, ग्राम मवई निवासी ममेरे भाई पवन व झंडी का पुरवा निवासी 25 वर्षीय भांजे अरविंद के साथ बाइक से जनपद चित्रकूट के ग्राम रौली निवासी फुफेरी बहन की शादी में शामिल होने जा रहे थे। बाइक अरविंद चला रहा था। बदौसा के बनियनपुरवा के पास सामने आए चार पहिया वाहन की रोशनी लगने के चलते बाइक अनियंत्रित हो गई और मवेशी से जा टकराई। इससे बाइक सवार तीनों घायल हो गए। ग्रामीण...