रायबरेली, दिसम्बर 11 -- ऊंचाहार संवाददाता। प्रयागराज से लखनऊ जाते समय ट्रेन की चपेट में आने से एक मवेशी की मौत हो गई। मवेशी का शव इंजन में फंस जाने से ट्रेन को रोकना पड़ा। मवेशी के शव को बाहर निकालने के बाद ट्रेन रवाना हुई। इस दौरान करीब 15 मिनट ट्रेन रुकी रही। रेलवे विभाग द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है। गुरुवार की सुबह प्रयागराज से लखनऊ जा रही गंगा गोमती एक्सप्रेस ट्रेन जा रही थाी। जैसे ही ट्रेन ऊंचाहार के सवैया धनी रेलवे क्रासिंग के पास पहुंची तभी अचानक रेल लाइन पर एक मवेशी आ गया। इससे ट्रेन की टक्कर हो गई और शव इंजन में फंस गया। लोको पायलट ने किसी तरह ट्रेन को रोका और इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी। शव को इंजन से अलग किया गया, फिर ट्रेन रवाना हुई। इस दौरान करीब 15 मिनट तक ट्रेन रुकी रही। स्टेशन अधीक्षक विनोद त्रिपाठी ने बताया कि ...