भदोही, अक्टूबर 9 -- सुरियावां (भदोही),हिन्दुस्तान संवाद। उत्तर रेलवे के सुरियावां-सराय कंसराय रेलवे स्टेशनों के बीच स्थित राम नगर गांव के पास दो मवेशी अप कामायनी से टकराए गए। घटना शाम को सवा पांच बजे की है। इंजन में मवेशियों का मलबा फंसने के कारण आधे घंटे तक ट्रेन रुकी रही। मलबे को बाहर निकाल कर गाड़ी को करीब पौने छह बजे आगे रवाना किया गया। वाराणसी से चलकर मुंबई को जाने वाली अप कामायनी एक्सप्रेस गुरुवार को अपने निर्धारित समय से सुरियावां रेलवे स्टेशन पर पहुंची। दो मिनट ठहराव के बाद जंघई की ओर गाड़ी को रवाना किया गया। इस बीच, रागनगर गांव के पास पहुंचने पर रेलवे लाइन पर अचानक दो भैंस आ गईं। जिससे उनकी गाड़ी की जद में आने से मौत हो गई। मलबा इंजन में फंसने के कारण प्रेशर पाइप फट गई और गाड़ी को चालक ने रोक दिया। मामले की जानकारी सराय कंसराय रे...