जमशेदपुर, जुलाई 1 -- बरहमपुर से टाटानगर आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस सोमवार को गम्हरिया और आदित्यपुर स्टेशन के बीच एक मवेशी से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मवेशी के चिथड़े उड़ गए, वहीं ट्रेन के इंजन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के कारण वंदे भारत ट्रेन करीब आधे घंटे तक डाउन लाइन पर खड़ी रही। इसके बाद कैरेज विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और इंजन के क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत कर ट्रेन को आगे रवाना किया। टाटानगर स्टेशन पर पहुंचने पर रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन की विस्तृत जांच की। इस घटना की जानकारी चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय को भी दी गई थी। घटना के बाद संबंधित खंड के ट्रैक की सुरक्षा और निरीक्षण को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...