मिर्जापुर, सितम्बर 23 -- चेतगंज, हिन्दुस्तान संवाद। चील्ह थाना क्षेत्र के शेष डड़िया गांव के पास सोमवार की रात मवेशी से टकराकर बाइक सवार दंपति समेत तीन लोग जख्मी हो गए। ग्रामीणों ने घायलों को चील्ह अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद एक की हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है। भदोही के पांच भैया मोहल्ला निवासी 32 वर्षीय इमरान सिद्दकी अपनी पत्नी 30 वर्षीय मीनू बानो और भांजी दस वर्षीय आयशा के साथ मिर्जापुर किसी काम से आए थे। रात लगभग साढ़े आठ बजे वापस घर लौट रहे थे। जैसे ही चील्ह थाना क्षेत्र के शेष डड़िया गांव के पास पहुंचे। तभी बाइक के सामने अचानक गाय आ गई। अनियंत्रित बाइक मवेशी से टकराकर सड़क किनारे चली गई। बाइक से गिरकर तीनों जख्मी हो गए। घटनास्थल पर आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों की मदद से प्राइवेट वाहन से त...