मिर्जापुर, अक्टूबर 23 -- पटेहरा। संतनगर थाना क्षेत्र के पड़रिया कला ग्राम पंचायत के गिद्धनहा टोला निवासी 65 वर्षीय लल्लू गुप्ता साइकिल समेत एक मवेशी से टकराकर गिर गए। इससे उनकी मौत हो गई। थाना क्षेत्र गांव निवासी लल्लू गुप्ता गांव के दुकान पर साइकिल से सामान लेने घर से गुरुवार की सुबह दस बजे गए थे। जब वे घर वापस लौटने लगे तब करौदा माइनर के गिधनहा पुलिया के पास एक छुट्टा मवेशी से टकरा कर पड़रिया जाने वाले मार्ग के पुलिया के पास गिर गए। गांव निवासी मनोज तिवारी ने सड़क पर गिरे लल्लू गुप्ता को कराहते देख एम्बुलेंस को सूचना देने के साथ ही परिवार वालों को भी जानकारी दे दी। सूचना के बावजूद एंबुलेंस नही पहुंची। तब गांव के ही संतोष तिवारी ने घायल वृद्ध को अपने निजी वाहन से पीएचसी पटेहरा ले गए। यहां डाक्टर राजकुमार ने लल्लू गुप्ता को मृत घोषित कर द...