प्रयागराज, नवम्बर 24 -- नई दिल्ली से वाराणसी जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस (22416) सोमवार रात आसेपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक मवेशी से टकरा गई। अचानक ट्रेन के सामने आए मवेशी को देखकर लोको पायलट ने तुरंत ब्रेक लगा दिया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। टक्कर के बाद ट्रेन करीब 10 मिनट तक वहीं खड़ी रही। घटना की सूचना तुरंत कंट्रोल रूम को दी गई। जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक को साफ करवाया। ट्रैक क्लियर होने के बाद ट्रेन वाराणसी की ओर रवाना हो गई। नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस सोमवार दोपहर 3:00 बजे दिल्ली से चली थी, लेकिन निर्धारित समय से कुछ देरी से प्रयागराज पहुंची। इसका प्रयागराज जंक्शन पर आगमन समय रात 9:15 बजे है, जबकि यह 9:42 बजे पहुंची। यहां से आगे वाराणसी के लिए चली। झूंसी स्टेशन पार करने के बाद सैदाबाद क्षेत्...