अयोध्या, सितम्बर 10 -- मवई, संवाददाता। भाकियू के कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक अध्यक्ष राज कुमार यादव की अध्यक्षता में ब्लॉक परिसर में संगठन की मासिक बैठक की। बैठक में किसानों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई और खण्ड विकास अधिकारी भावना यादव को आठ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। बैठक में तहसील अध्यक्ष रविशंकर पांडेय के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में ग्राम मवई, सेवढ़ारा,कोटवा, बसौढी,नौरोजपुर बघेड़ी,नेवरा गांव सहित मवई चौराहा रानीमऊ बसौड़ी के निकट हाइवे पर खुलेआम घूम रहे मवेशी पर अंकुश लगाने। ग्राम जबरवापुर में ललिता पत्नी राम प्रकाश की नाली का बंद पानी की निकासी की व्यवस्था कराने, नेवरा कोटवा मोड़ से खड़ंजा लगवाने, कोटवा सिपहिया से मवई संपर्क मार्ग का डामरीकरण कराने की मांग शामिल रही। इस दौरान लक्ष्मीकांत तिवारी, शिवनारायण तिवारी, कामता वर्मा, विजय ...