पूर्णिया, जून 13 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।मवेशी व्यापारी को गोली मारकर अंजाम दी गई लूट की वारदात के मामले में तो पुलिस फिलहाल निरूत्तर नजर आ रही है। इस मामले में खुलासा तो दूर पुलिस शामिल गिरोह का पता तक नहीं लगा पाई है। घटना के 21 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के किसी नतीजे पर नहीं पहुंचने से व्यापारियों समेत आम लोगों की चिन्ता बढ़ी है। बता दें कि 19 मई की अहले सुबह करीब पांच बजे बनमनखी में लगने वाले साप्ताहिक मवेशी हाट के लिए बंगाल के छह व्यापारी पिकअप से जा रहे थे। व्यापारियों की गाड़ी जैसे ही सरसी के लिबरी पुल के समीप पहुंची कि एक कार ने इसे ओवरटेक किया। बताया गया कि कार में सवार छह बदमाशों ने पिकअप रूकवाई और लूटपाट शुरू कर दी। इस दौरान मालदा जिले के सरफुल हक ने लूटपाट का विरोध शुरू कर दिया। जिसपर बदमाशों ने उसे गोली मारकर गं...