पूर्णिया, मई 23 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र के तीनों थाना क्षेत्र बनमनखी, जानकीनगर एवं सरसी में हुए लूट कांड एवं गोलीबारी की घटना को लेकर पूर्णिया प्रक्षेत्र की डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल गुरुवार को बनमनखी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचे तथा अधीनस्थ पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की। डीआईजी तकरीबन एक घंटे तक एसडीपीओ कार्यालय में रुके। इस दौरान उन्होंने हाल के दिनों में बनमनखी अनुमंडल के जानकीनगर थाना क्षेत्र में शिक्षक को अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारे जाने की घटना, बनमनखी थाना क्षेत्र में मक्का व्यवसायी के ट्रैक्टर समेत मक्का लूट की घटना तथा सरसी थाना क्षेत्र में बंगाल के मवेशी व्यापारियों से लूट व गोलीबारी की घटना को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार, बनमनखी थाना अध्यक्ष संजय कुमार एवं सरसी थाना अध्...