हरदोई, नवम्बर 16 -- सांडी, संवाददाता। लखपेड़ाबाग मेले से ठूंस-ठूंसकर डीसीएम में भरे गए मवेशियों की हालत गंभीर होने पर सड़क पर खून गिरता देख नागरिकों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन को रुकवाकर मवेशी व्यापारी और चालक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की। मुक्तिकरण की कार्रवाई के दौरान तीन भैंसों की मौत हो गई। पशु चिकित्सक डॉ. पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम में तीनों भैंसों की मौत का कारण दम घुटना पाया गया है। कस्बा इंचार्ज श्यामबाबू ने जांच के बाद डीसीएम में सवार बरेली के थाना हाफिजगंज, गांव लभेड़ा निवासी पशु व्यापारी इकबाल और चालक मोनिस के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया। पशु चिकित्सक की टीम के साथ वाहन को वापस लखपेड़ाबाग पहुंचाया गया, जहाँ मवेशियों क...