बहराइच, मार्च 8 -- बहराइच, संवाददाता। जरवलरोड के धनश्री गांव में मवेशी वध मामले में फरार आरोपियों में एक के हरचंदा की ओर होने की भनक पर शनिवार भोर में क्राइम ब्रांच व जरवल पुलिस ने दबिश दी। जिस पर गौतस्कर ने पुलिस टीम पर एक चक्र गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। उसे पुलिस मुस्तफाबाद सीएचसी लाई। वहां से उसे मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। जरवलरोड थाने के धनश्रीगांव में दो मवेशियों की चार मार्च को चोरी कर वध कर दिया गया था। जिनके अवशेष मिलने के साथ दो और मवेशियों के अवशेष मिले थे। लापरवाही बरतने पर एसपी ने तत्कालीन थानाध्यक्ष बृजराज प्रसाद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था। इसी मामले में शनिवार सुबह 3:55 बजे एक आरोपी हरचंदा गांव निवासी अशरफ के गांव में आने की भनक पर सीओ कैसरगंज राजू खोखर के नेतृत...