बहराइच, सितम्बर 6 -- बहराइच, संवाददाता। बहराइच बलर हाईवे पर स्थित सासापारा गांव में तीन दिनों पूर्व गांव के बाहर प्रतिबंधित प्रजाति के मवेशी का वध किया गया था। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी सदर विधायक अनुपमा जायसवाल को दी। शनिवार को सदर विधायक ने सासापारा पहुंच कर ग्रामीणों से वारदात की जानकारी ली। उन्होंने कार्यवाई का आश्वासन दिया है। दरगाह थाने के सासापरा में बलरामपुर रोड से महज सौ मीटर के फासले पर गुरुवार की रात खेत में प्रतिबंधित प्रजाति के मवेशी का वध किया गया था। वहां खून व अवशेष पाए जाने पर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया था। पूर्व मंत्री व सदर विधायक अनुपमा जायसवाल ने शनिवार को घटना को संज्ञान में लेते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर सारी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने डीएम व एसपी से वार्ता कर घटना में संलिप्त लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई के निर...