धनबाद, अप्रैल 28 -- कतरास, प्रतिनिधि। कतरास थाना क्षेत्र के मालकेरा रेलवे फाटक के समीप रविवार की अहले सुबह ग्रामीणों ने मवेशी तस्करी के संदेह पर एक मालवाहक ऑटो को पकड़ा। वाहन संख्या जेएच 10 सीएस 2066 में दो मवेशी लदा था। ग्रामीणों ने वाहन चालक को बंधक बनाकर जमकर पिटाई की। इसके बाद कतरास थाना की पुलिस को जानकारी दी। सूचना पाकर कतरास पुलिस मौके पर पहुंची और मवेशी लोड वाहन समेत चालक को थाना ले गयी। मवेशी को श्री गंगा गौशाला कतरास के सुपूर्द कर दिया गया, जबकि उक्त वाहन को जब्त कर लिया गया। बताया जाता है कि उक्त मवेशी को छड़िदारडीह में ले जाया जा रहा था। इस संबंध में कतरास थाना प्रभारी आसीत कुमार सिंह ने बताया कि वाहन चालक मोहम्मद फरान एवं वाहन मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...