रांची, अगस्त 28 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। जगन्नाथपुर पुलिस ने मवेशी की तस्करी करने के मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसकी गाड़ी से पुलिस ने आठ मवेशी भी बरामद किए। आरोपी का नाम दिनेश सिंह है और वह जेपी मार्केट धुर्वा का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम एनआईए चौक के पास गश्त लगा रही थी। इसी दौरान पिकअप में मवेशी देखकर पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। मगर, चालक गाड़ी लेकर भागने लगा, जिसे पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी दिनेश ने बताया कि वह सीठियो से मवेशी लोड कर डोरंडा निवासी अजमेरी के पास ले जा रहा था। सारा मवेशी अजमेरी का ही है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि गाड़ी पलटन यादव नामक व्यक्ति की है। पुलिस ने तीनों के विरूद्ध जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...