हजारीबाग, फरवरी 24 -- हजारीबाग जिला प्रतिनिधि जिला के आंगो प्रखंड और घाटोंटांड के सीमांत जंगल में रविवार को मवेशी लेकर जंगल गई महिला का भालू ने हमला कर महिला की खोपड़ी को उखाड़ दी। महिला करमी देवी पति रतिया मांझी घाटोंटांड के परतंगा कि रहने वाली है। भालू के हमले में घायल होने के बाद उसे हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रांची रेफर कर दिया गया। रिम्स में इलाज के बाद महिला की स्थिति अभी सामान्य बनी हुई है। करमी देवी सोमवार को सुबह 9 बजे के बाद पालतू जानवरों को चराने के लिए जंगल लेकर गई थी। जानवरों को जंगल में छोड़कर हुए एक पेड़ के नीचे बैठी हुई थी। इसी बीच पीछे से भालू पेड़ के पास पहुंच गया जिसकी भनक महिला को नहीं लगा। भालू में महिला का सर पकड़ लिया और अपने तेज नुकीले पंजों से महिला के सर पर हाथ रखा ...