छपरा, फरवरी 17 -- लूट का पिकअप वैन, दो मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद पकड़े गए दो आरोपितों पर पहले से भी कई मामले दर्ज गड़खा, एक संवाददाता । पुलिस ने सोमवार को मवेशी लूट गिरोह का भंडाफोड़ किया। महज छह घंटे के अंदर मवेशी व्यापारी को लूटने वाले छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से लूट का पिकअप वैन, दो मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और तीन मवेशी और 1000 रुपए भी बरामद किए गए हैं। पकड़े गए आरोपितों में गड़खा थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर निवासी विक्की कुमार, सरगट्टी के सोनू कुमार, अलोनी के बिट्टू कुमार और राजा कुमार, मोतीराजपुर के राकेश कुमार और भेल्दी थाना क्षेत्र के रायपुर निवासी अक्षय कुमार शामिल हैं। बीते शनिवार को सरगट्टी गांव में मोहम्मद मुतुर्जा से छह बदमाशों ने पिकअप वैन, मोबाइल फोन और मवेशी लूट लिए थे। पुलिस ने आरोपितों की गिरफ़्तारी और...