रामगढ़, अक्टूबर 12 -- रजरप्पा। अगर इंसान को स्वास्थ सुविधा लेनी हो तो 108 डायल करने पर एंबुलेंस मरीज के घर तक पहुंचती हैं, और उसे स्वास्थ्य सुविधा दिया जाता है। इसी के तर्ज पर अगर ग्रामीणों के मवेशियों को ईलाज की जरूरत हो तो ग्रामीण 1962 डायल कर सकते हैं। इसे डायल करते ही पशु चिकित्सा कर्मी दवा समेत अन्य उपकरण से सुसज्जित एंबुलेंस लेकर बीमार मवेशी के पास पहुंच जाएंगे। इसके बाद मवेशी का जरुरत के हिसाब से ईलाज शुरू कर दिया जाएगा। अगर बड़े चिकित्सक की जरुरत होने पर किसान के घर बड़े चिकित्सक भी जाकर मवेशी का ईलाज करेंगे। यह सुविधा राज्य के सभी प्रखंड में निः शुल्क उपलब्ध कराया गया है। - केंद्र व सरकार की ओर से मिली है सुविधा किसानों के मवेशी के लिए चल रही यह योजना केंद्र की पशुपालन व डेयरी विभाग के वित पोषित व राज्य सरकार की ओर से विभिन्न पशु ...