गया, जुलाई 12 -- मवेशियों के बीमार होने पर अब पशु अस्पताल जाने की जरूरत नहीं है। अब घर पर ही बीमार मवेशियों का इलाज संभव है। इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से मुफ्त में चलंत पशु चिकित्सालय (संबुलेंस) की व्यवस्था जिले भर में की गयी। बस इसके लिए जरूरतमंद मवेशी पालकों को 1962 पर करें पर फोन करना होगा। फोन करने के बाद किसानों के दरवाजे पर पहुंचकर डॉक्टर बीमार मवेशियों का इलाज करेंगे। यह व्यवस्था सूबे के अन्य जिलों के साथ ही गया जी जिले में हो रहा है। अब तक 50 हजार से अधिक मवेशियों का इलाज चलंत पशु चिकित्सालय से किया गया है। एक वैन टीम प्रतिदिन 20 मवेशी का कर रही इलाज पशुपालन मगध क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. निर्मल कुमार सिंह ने बताया कि गया जी सहित मगध प्रमंडल के सभी जिलों में चलंत पशु चिकित्सालय (वैन) उपलब्ध है। गया जी के सभी 24 प्रखंडों मोब...