बिहारशरीफ, अक्टूबर 5 -- मवेशी बांधने के विवाद में मारपीट, चार घायल शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सिरारी थाना क्षेत्र के भदौस गांव में मवेशी बांधने को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उनके परिवार को मारपीट कर अधमरा कर दिया है। मारपीट में घायल मुनीरक राम, पत्नी गीता देवी व दो पुत्रों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मारपीट करने का आरोप सुरेश राम सहित आधा दजन लोगों पर लगा है। घायल ने बताया कि हमलोग चार भाई हैं और जमीन का बंटवारा हो चुका है। फिर भी बड़ा भाई मेरे हिस्से की जमीन पर मवेशी बांधता है। अपनी जमीन पर मवेशी बांधने से मना किया तो मारपीट कर घायल कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...